यूपी में पछुआ हवाओं का असर, तापमान में गिरावट दर्ज
- Mar-05-2025
उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद प्रदेशभर में पछुआ हवाएं तेज हो गई हैं। मंगलवार को हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे के पार चली गई, जिससे धूप की तपिश कम हुई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पछुआ हवाएं बृहस्पतिवार तक जारी रहेंगी, जिससे हल्की ठंडक बनी रहेगी। बुधवार को हवाओं की गति और तेज होने का अनुमान है, जो 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस कारण दोपहर में धूप की तल्खी कम रहेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार के बाद हवाओं की रफ्तार कम हो जाएगी, जिससे दिन में धूप तेज होगी और तापमान बढ़ेगा। हालांकि, तेज पछुआ हवाओं से तैयार मौसमी फसलों को हल्का नुकसान हो सकता है।
लखनऊ में मंगलवार को पछुआ हवाओं के चलते धूल भरी आंधी देखी गई। वहीं, शहर में वायु गुणवत्ता भी अलग-अलग श्रेणियों में दर्ज हुई। कुकरैल क्षेत्र की हवा स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रही, जबकि गोमतीनगर, अलीगंज, बीबीएयू, लालबाग और तालकटोरा की हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।
Others Related News
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने किया वृक्षारोपण
- Mar-21-2025
लोग बहुत अच्छे हैं, बहुत ही अच्छे..
- Mar-19-2025
हमारा गाँव खरखड़ी भी अब लाइब्रेरी वाला गाँव है।।
- Mar-18-2025