गार्डन गैलेरिया में दो गुटों के बीच जमकर चले लात-घूसे, चार गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

अपनी नाइटलाइफ के लिए मशहूर गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर चर्चा में है। देर रात मॉल  परिसर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें लात-घूंसे जनकर चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के घटना देर रात है कि है। मारपीट का वीडियो नोएडा के सेक्टर-38 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल की है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दोनों गुटों के बीच छींटाकशी हुई, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई। मारपीट का बाद मॉल परिसर में अफरातफरी जैसी स्थिति हो गई।

नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया थाना सैक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा सैक्टर-38 में शराब पीकर आपस में लड़ झगड़ कर शान्ति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रथम पक्ष के मलार शर्मा पुत्र संजय शर्मा और विकास शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा को, तो वहीं दूसरे पक्ष के वसीम पुत्र युनूस और भूपेन्द्र चौधरी पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब गार्डन गैलेरिया मॉल इस तरह चर्चा में आया हो। गार्डन गैलेरिया मॉल में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। यहां देर रात शराब के नशे में झगड़े और मारपीट की खबरें आती रहती हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 

Others Related News