ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 102 पव्वे देशी शराब बरामद

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 102 पव्वे देशी शराब बरामद की है। यह गिरफ्तारी 9 मार्च, 2025 को की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित चौहान पुत्र स्व. नरेन्द्र चौहान के रूप में हुई है। रोहित चौहान ग्राम बगना थाना चन्दपा जिला हाथरस का रहने वाला है और वर्तमान में चौरियट स्कूल के पास ग्राम लुक्सर थाना ईकोटेक प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर में रहता है। आरोपी की उम्र करीब 28 वर्ष है।
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहित चौहान अवैध रूप से शराब की तस्करी करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने चौरियट स्कूल के पास ग्राम लुक्सर में घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 102 पव्वे कैटरीना देशी शराब बरामद की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में शामिल था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह शराब कहां से लाता था और कहां बेचता था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 

Others Related News