अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश: संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पांच जिलों में छापेमारी

अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की योजना बनाने वाले आईएस के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को यूपी के पांच जिलों में छापेमारी की गई।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसी और गुजरात पुलिस के साथ यूपी एटीएस ने अयोध्या, लखनऊ, मऊ, आजमगढ़ और बलिया में संदिग्धों की तलाश में कार्रवाई की। इस दौरान बलिया से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने अभी किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

अब्दुल रहमान से पूछताछ में आईएसआई से जुड़े अन्य युवकों की जानकारी मिलने के बाद एटीएस ने अयोध्या और लखनऊ समेत अन्य शहरों में कई ठिकानों पर छापे मारे। लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित किराए के मकान में रहने वाले दो युवकों से गहन पूछताछ की गई।

बलिया में तीन युवकों के मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद टीम उन्हें अपने साथ ले गई। वहीं, फरीदाबाद भेजी गई एटीएस की टीम जल्द ही अब्दुल रहमान से पूछताछ करेगी। फिलहाल, गुजरात और फरीदाबाद पुलिस के अलावा एनआईए के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे हैंडग्रेनेड कहां से मिले थे।

Others Related News