लोहारली टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत वाहन चालकों और टोल कर्मचारियों को सड़क किया गया जागरूक

दादरी/ ग्रेटर नोएडा (  जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

बुधवार को लोहारली टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर क्यूब हाइवे के तत्वाधान में टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों जागरूक किया गया।

इस दौरान सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर उनके नियमों के बारे में  विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर ब्रजमोहन पाल और कोर्ट चौकी इंचार्ज नबी हसन द्वारा वाहन चालकों का मार्गदर्शन किया गया। 
इस दौरान लोहारली टोल प्लाजा मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी भी मौजूद रहे और टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों को जागरूक करते रहे। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों में बताया कि सभी कर्मचारी टोल प्लाजा परिसर में अपनी सुरक्षा जैकेट और सुरक्षा जूते पहन कर रहेंगे, सभी कर्मचारी टोल प्लाजा परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे और साथ ही यह भी बताया कि सभी कर्मचारियों का टोल प्लाजा के स्थानों जैसे टोलबूथ के बुलनोज, टोल लेन और आईलैंड पर ड्यूटी के समय खड़ा होना वर्जित है। और साथ ही उन्होंने मुख्य जानकारी देते हुए बताया कि रात के समय कोई भी कर्मचारी का टोल प्लाजा में सोना वर्जित है और उन्होंने एक नियम यह भी बताया कि सभी कर्मचारी लेने क्रॉस करते समय वाहनों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित तरीके से क्रॉस करेंगे और उन्होंने यह भी बताया कर ड्यूटी पर आते जाते वह किसी भी यात्रा में हेलमेट वह सीट बेल्ट का प्रयोग करना अनिवार्य है
इस दौरान NHAI/IE मिस्टर राघवेंद्र त्रिपाठी एवं प्रोजेक्ट हेड अनुरुद्ध सिंह, विनीत सिंह, एवं प्लाजा मैनेजर बजरंग सैनी, सोनवीर, सेफ्टी मैनेजर दयानंद और मुख्ता सुरक्षा विश्लेषक दिनेश कुमार कौशिक आदि मौजूद रहे।
 

Others Related News