मंदिर की जमीन को धोखे से अपने नाम कराने का मामला: पटवारी सहित दो पर मामला दर्ज

पलवल। एक आरोपी ने धोखाधड़ी करके मंदिर की जमीन अपने नाम करा ली है। आरोपी ने बिना मंदिर कमेटी की सलाह लिए पटवारी के साथ मिलीभगत कर यह कार्रवाई की। जब आरोपी ने जमीन बेचने का प्रयास किया, तब यह मामला उजागर हुआ। 

शहर थाना पुलिस ने मंदिर कमेटी की शिकायत पर आरोपी सुखवीर प्रजापति और एक पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

पलवल निवासी प्रकाश प्रजापत, जो इस्लामाबाद मुकुटदास मंदिर कमेटी का सदस्य है, ने शिकायत की कि सुखवीर ने बिना किसी स्थानीय व्यक्ति की सहमति के फर्जी कमेटी बना ली। इस कमेटी के माध्यम से सुखवीर ने लगभग साढ़े छह एकड़ भूमि को अपने नाम करवा लिया। आरोप है कि सुखवीर ने पटवारी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों पर अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर करवा लिए।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और यदि आरोप सही पाए गए, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।