विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने हेतु डीएम मनीष कुमार वर्मा गंभीर, विभागों की प्रगति रिपोर्ट की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई संपन्न

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा के सभागार में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता प्राप्त विकास कार्यक्रमों से जुडे़ विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी को अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया। डीएम ने विद्युत, कृषि, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायती राज, पर्यटन,  प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता, समाज कल्याण, सहकारिता एवं जल संसाधन आदि विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप अपने कार्य योजना तैयार करते हुए प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी-अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जन सामान्य के लिए जो विकास कार्यक्रम एवं जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका शत् प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन के द्वारा आपके विभागों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उसके अनुरूप अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समय-समय पर कराए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग निरंतर स्तर पर करते रहें ताकि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ संपन्न कराया जा सके एवं शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। उन्होंने प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि रैंकिंग में डिफॉल्टर श्रेणी में आने वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण लिया। उन्होंने कहा कि शासन के विकास कार्यक्रमों में किसी भी तरह की शिथिलिता या देरी न हो इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष सीएम डैश बोर्ड एवं सीएमआईएस पोर्टल की मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि पोर्टल पर आने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जा रहा है।
       इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 

Others Related News