दिल्ली की जनता को सस्ती बिजली के लिए केजरीवाल को चुनने की अपील, भाजपा पर आतिशी का हमला

 

दिल्ली की संभावित मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर बिजली संकट को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा का बिजली मॉडल है- 'लंबे पावर कट और महंगी बिजली'। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 1 किलोवाट कनेक्शन के दाम 250% और 5 किलोवाट के दाम 118% बढ़ा दिए हैं, इसके बावजूद गर्मियों में लोगों को 8-8 घंटे की बिजली कटौती झेलनी पड़ी। 

आतिशी ने दिल्ली की जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं, ताकि 24 घंटे बिजली की सुविधा और सबसे सस्ती बिजली जारी रह सके। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो दिल्ली को भी उत्तर प्रदेश जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

आतिशी ने जानकारी दी कि दिल्ली में 37 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य आता है, जबकि 15 लाख परिवारों को बिजली आधे दाम पर मिलती है। उन्होंने अन्य राज्यों से तुलना करते हुए कहा कि दिल्ली में 400 यूनिट बिजली का बिल 980 रुपए आता है, जबकि गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र में यह काफी ज्यादा है।

 

Others Related News