IND vs NZ: भारत के 91 साल के इतिहास में अपने मैदान पर सबसे कम स्कोर, 11 खिलाड़ियों ने मिलकर 50 रन भी नहीं बनाए, जानें।
- Oct-17-2024
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
बेंगलुरु टेस्ट में भारत की पहली पारी सिर्फ 46 रन पर सिमट गई। कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत साबित हुआ। बादल छाए रहने के बावजूद टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। टीम के पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके, जिनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 20 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 13 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा दो रन और जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए।
46 रन भारत में किसी भी टीम द्वारा टेस्ट में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले, भारत ने दो साल पहले न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा था, जब कीवी टीम 2021 में वानखेड़े में 62 रन पर सिमट गई थी। यह भारत का अपने घर में सबसे खराब प्रदर्शन है। 37 साल पहले, 1987 में दिल्ली में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रन बनाए थे। भारत 1933 से अपने देश में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है, और यह टीम इंडिया का 91 साल में न्यूनतम स्कोर है। भारत अपने घर में पहली बार 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। 11 खिलाड़ियों ने मिलकर 50 रन भी नहीं बनाए। 46 रन एशिया में भी किसी टीम का सबसे कम स्कोर है। भारत ने 1986 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के 53 रन और 2002 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के 53 रन को पीछे छोड़ दिया।