1,30,00,000 रुपये मूल्य की पुस्तकों का गाँवो के निःशुल्क पुस्तकालयों पर दान किया जा चुका है और दान का यह सिलसिला निरंतर जारी है।

ग्रेटर नोएडा (  जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
समूचे उत्तर और मध्य भारत से बच्चे अपने गाँव की लाइब्रेरी के लिए Rojgar with Ankit-RWA और ग्राम पाठशाला के संयुक्त अभियान के तहत दी जा रही पुस्तकें लेने के लिए ग्रेटर नोएडा और दिल्ली पहुँच रहे हैं।
देश के आखिरी गाँव में पुस्तकालय के बनने तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
दोस्तों, आपके गाँव के बच्चे भी गाँव में लाइब्रेरी नहीं होने के कारण लाइब्रेरी में पढ़ने शहर जा रहे हैं इसलिए आप भी अपने गाँव में एक निःशुल्क और सार्वजनिक लाइब्रेरी अवश्य बनवाएं🙏

Others Related News