नीची बिजली लाइन से लगा करंट, किशोर की मौत

गढ़मुक्तेश्वर के पलवाड़ा गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी जब 16 वर्षीय अमन, खेत से बंदरों को भगाते समय करंट की चपेट में आ गया। खेत के पास के बाग में बिजली की 11 हजार वोल्ट की लाइन बहुत नीचे थी और पेड़ों से छू रही थी। बारिश के कारण पेड़ गीला था, जिससे उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। अमन ने जैसे ही पेड़ को छुआ, वह करंट से बुरी तरह झुलस गया। 

आस-पास के किसानों ने अमन की चीख सुनकर उसे बचाने की कोशिश की और तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही अमन की मृत्यु हो गई। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। 

आठ महीने पहले अमन के पिता मोनीस भी बिजली से संबंधित एक हादसे का शिकार हुए थे, जब चारा काटने की मशीन से घायल होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी।

Others Related News