हरियाणा चुनाव 2024: जुलाना में मुकाबला गरम! विनेश फोगाट के सामने कौन-कौन से प्रतिद्वंद्वी हैं और उनकी दावेदारी कितनी मजबूत है, जानिए पूरी स्थिति।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की ताज़ा खबर: जुलाना की सीट पर चुनावी हलचल तेज हो गई है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से जुलाना सीट पर इस बार विशेष ध्यान केंद्रित है। इसका कारण विनेश फोगाट का यहां से चुनावी मैदान में होना है। इस जाट बहुल सीट पर विनेश को टिकट देने से कांग्रेस ने अपनी स्थिति को और मजबूत किया है, जबकि अन्य दल भी अपने-अपने तरीके से रणनीति तैयार कर रहे हैं।

कांग्रेस के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एयर इंडिया के पूर्व पायलट कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा को टिकट दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट पर पूर्व WWE रेसलर कविता दलाल को उम्मीदवार बनाकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। नतीजों के बाद ही स्पष्ट होगा कि कौन विजेता बनेगा। चलिए, इस विधानसभा सीट के राजनीतिक समीकरण पर एक नजर डालते हैं।

वोट गणित क्या कहता है

2019 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के अनुसार, जुलाना विधानसभा में कुल 1 लाख 73 हजार 645 मतदाता हैं। इस जाट बहुल सीट पर 81 हजार जाट मतदाता हैं, जिन्हें कांग्रेस ने विनेश के माध्यम से आकर्षित करने की कोशिश की है। इसके अलावा, इस सीट पर हलके पिछड़े वर्ग के 33,608 वोटर और अनुसूचित जाति के 29,661 वोटर भी हैं। बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारकर इस महत्वपूर्ण वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है। जेजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी जाट समुदाय से हैं और उनकी भी नजर जाट वोटों पर है। 

अब तक की स्थिति

जुलाना विधानसभा क्षेत्र जींद जिले में स्थित है। 2019 के चुनाव में इस सीट पर जेजेपी के अमरजीत सिंह ढांडा ने जीत हासिल की थी। इससे पहले 2014 में इंडियन नेशनल लोकदल के परमिंदर सिंह ने विजय प्राप्त की थी। 2009 में भी इनेलो के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने इस सीट पर आखिरी बार 2005 में विजय प्राप्त की थी, जब शेर सिंह ने 2000 और 2005 में जीत हासिल की थी। 2005 के बाद से कांग्रेस ने इस सीट पर जीत नहीं पाई है, ऐसे में पार्टी 15 साल की हार को समाप्त करने की कोशिश करेगी।

पिछले विधानसभा चुनाव में दलों की स्थिति

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी सबसे मजबूत दल के रूप में उभरी थी। जेजेपी के उम्मीदवार अमरजीत सिंह को 61,942 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को 37,749 वोट प्राप्त हुए थे। कांग्रेस को 12,440 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रही। कांग्रेस का वोट शेयर केवल 9.84 प्रतिशत तक सीमित रह गया।

Others Related News