हरियाणा चुनाव 2024: हरियाणा में भाजपा को एक और बड़ा झटका, इस नेता ने पार्टी छोड़ दी, कांग्रेस को देंगे समर्थन

संवाददाता (जी एन न्यूज)।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद नेताओं के इस्तीफों की सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में भाजपा को एक और झटका लगा है। कालावाली से भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बलकौर सिंह अब कांग्रेस में शामिल होंगे और दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।

बलकौर सिंह का कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय: बलकौर सिंह, जो कालांवाली से पूर्व विधायक रह चुके हैं, के साथ जिला पार्षद, ब्लॉक समिति के चेयरमैन, ब्लॉक समिति के सदस्य, कई सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच, पूर्व नगर पार्षद और भाजपा के कई अन्य पदाधिकारी भी कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

भाजपा से इस्तीफा देने के बाद बलकौर सिंह का बयान:  बलकौर सिंह ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कहा, "मैंने पूरी लगन और निष्ठा से पार्टी की 5 साल सेवा की। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, मैंने पार्टी का झंडा ऊंचा रखा। लेकिन, मुझे मान सम्मान या सरकारी पद नहीं मिला, जिसके मैं योग्य था। इसलिए मैं भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "जिस व्यक्ति को पार्टी ने टिकट दिया है, उस पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गंभीर आरोप लगाए थे कि वह नशा बेचता है, और उसके परिवार पर भी इसी तरह के आरोप हैं। मुझे यह सब मनोहर लाल खट्टर के माध्यम से ही पता चला। खट्टर ने आरोप लगाते हुए उस व्यक्ति को पार्टी से निकाल दिया था और मुझे टिकट दिया था। लेकिन अब जिस व्यक्ति को पार्टी ने टिकट दिया है, उस पर भी आरोप लग चुके हैं। इससे मुझे और मेरे समर्थकों को बहुत दुख है। अगर सरकार को पता था कि वह नशा बेचता है, तो इसका मतलब सरकार भी इस व्यापार में शामिल थी।"

Others Related News