अद्भुत!! दिल्ली से ही खुलवा दी विदर्भ के एक गाँव में लाइब्रेरी

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
यह इतना पुण्य कार्य किया गया है कि इसका लाभ आने वाले कई दशकों तक विदर्भ के इस गाँव के गरीब बच्चों को मिलता रहेगा।
श्री संजीव डेढा साहब दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। पिछले दिनों सर के घर में ईश्वर के आशीर्वाद से एक साथ दो खुशियों ने दस्तक दी।
पहले तो उनके सुपुत्र मयंक चौधरी को अमेरिका में गूगल कंपनी में एक शानदार नौकरी मिली और फिर उनके सुपुत्र की शादी भी संपन्न हुई।
संजीव सर ने बताया कि वह इस दोहरी खुशी के अवसर पर किसी लाइब्रेरी के लिए 11,000/- रुपये दान करना चाहते हैं।
इसी बीच महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के सबसे पिछड़े जिले गोंदिया के खातिया गाँव से एक युवक रोहित शालीकराम फूडे ने टीम ग्राम पाठशाला से संपर्क किया और अपने गाँव में लाइब्रेरी बनाने के लिए अनुरोध किया। रोहित ने यह भी बताया कि उनके गरीब गाँव की इतनी सामर्थ्य नहीं है कि वे गाँव में खुद लाइब्रेरी बना सकें।
इसके बाद टीम ग्राम पाठशाला ने रोहित का संपर्क श्री संजीव साहब से कराया और संजीव सर ने उसी दिन रोहित के गाँव की लाइब्रेरी के लिए फर्निचर की व्यवस्था करा दी।
अगले ही दिन गाँव की लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गई। रोहित सहित समस्त गाँव वासियों को अभी तक भी यकीन नहीं हो रहा है कि कोई ऐसे भी किसी की मदद करता है क्या!
आपने अद्भुत कार्य किया है संजीव सर। आपका यह पुण्य कार्य बहुत से अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।
टीम ग्राम पाठशाला आपको, आपके पुत्र मयंक और आपकी पुत्रवधू को ढेरों शुभकामनायें और आशीर्वाद प्रेषित करती है। ईश्वर आपके परिवार को हमेशा यूँ ही खुशहाल रखें🙏

Others Related News