जब कार्य की पृष्ठभूमि और उद्देश्य पुनीत हों तो दान देने वालों की कमी नहीं होती, अपेक्षाओं से ज्यादा दान मिल जाता है।

जी एन न्यूज संवाददाता
निःशुल्क पुस्तकालयों का निर्बाध संचालन, गाँव के आपसी प्यार, अपने गाँव के शैक्षिक स्तर के उत्थान के लिए लाईब्रेरी की अनिवार्यता की समझ और पुनीत कार्य के लिए दान देने की परम्परा ने  बड़ा आसान कर दिया।
जन्म दिन हो, शादी-विवाह के मौके हों, त्यौहार हों या कोई अन्य खुशी के अवसर हो, गाँव के लोग दिल खोल कर दान दे रहे । 💵💵
कल इसी कड़ी में गाँव बडौली, जिला पलवल के होनहार युवा ललित बैंसला सुपुत्र श्री बेदराम जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं, ने
"वीर विजयसिंह पथिक निशुल्क लाइब्रेरी बडौली" के लिए मेरा गांव मेरा तीर्थ की भावना के साथ  1100₹ का दान दिया ।
🙏🙏ग्राम पाठशाला भाई ललित बैंसला जी का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए उनके धन वैभव, सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना करती है।

आप सभी से भी अनुरोध हैं कि आप भी अपने गाँव में लाइब्रेरी के निर्माण और संचालन के लिए सांकेतिक  दान अवश्य दें।
 

Others Related News