शुध्द और स्वच्छ उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम का शुभारंभ, यहाँ आने वाले लोग पी सकेंगे शुद्ध और स्वच्छ निशुल्क जल

नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

नोएडा वासियों को शुध्द और स्वच्छ उपलब्ध कराने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सीएसआर फंड से सदरपुर और छलेरा के बीच सेक्टर-45 में फ्री वाटर एटीएम लगाया गया है. इसका शुभारंभ मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने किया। इस वाटर एटीएम की क्षमता 1200 लीटर प्रतिघंटा है।

सेक्टर-45 में फ्री वाटर एटीएम का आरम्भ शुभारंभ मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने फीता काट कर किया और बताया कि ये ऐसा एटीएम है जिसमें पैसों की आवश्यकता नहीं होगी। ये मैन्युअल बेस्ड एटीएम है जिसमें गिलास रखने के बाद ऑन का बटन दबाना होगा इसके बाद पानी आने लगेगा। इससे ठंडा और सादा दोनों तरह का पानी निकलेगा। गरम के लिए गरम का बटन दबाना होगा । पानी भरने के बाद बंद के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस अवसर सीईओ एक महिला को 20 लीटर पानी एटीएम से निकाल कर सौपा. 

वाटर एटीएम में लगे फिल्टर जिनसे होकर साफ पानी बोतल में भरता है इस तरह से शुद्ध पानी शुरू किए गए वाटर एटीएम ने आम लोगों  को स्वच्छ शीतल पेयजल निशुल्क दिया जाएगा। इस वाटर एटीएम की क्षमता 1200 लीटर प्रति घंटा है। जिसमें अल्ट्रर वायलेट सिस्टम, ओजोनेटर, सेंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टेरेशन, 5-10 माइक्रोनस फिल्टेरेशन और पेबल फिल्टरेशन के जरिए पानी की गुणवत्ता को बढ़ाया गया है। इसके अतिरिक्त इस वाटर एटीएम में हार्डनेस, फ्लूराइड, क्लोराइड एवं अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए इसमें रिवर्स ओसमिस की व्यवस्था की गयी है।इस वाटर एटीएम को जनमानस के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए ऑटोमेटिक कार्ड आपरेटेड वाटर वेंडिंग मशीन दिया जाएगा। जिसकी क्षमता 20 लीटर प्रति कार्ड है।

सीईओ ने बताया कि ये वाटर एटीएम सुबह 7 से 12 बजे तक एवं शाम को 5 बजे से 8 बजे तक रोजाना खुलेगा। सुबह और शाम को मिलेगा पीने का पानी मिलेगा.  अन्य वेंडिंग मशीन जिसकी क्षमता 1 लीटर प्रति कार्ड कोर्ड एंड प्योर ड्रिंक वाटर के लिए बनाया गया है। इससे पहले भी प्राधिकरण पांच स्थानों पर वाटर एटीएम शुरू कर चुकी है। जिससे लोगों को स्वच्छ जल मिल रहा है।
 

Others Related News