पुलिस सेवाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाए जाने पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनरेट के तीन थाने  आईएसओ सर्टिफाइड थाने घोषित

नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता)।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनरेट ने उस समय एक माइल स्टोन अचीवमेंट हासिल किया जब इसके तीन थानों एक्सप्रेस वे, बादलपुर और नॉलेज पार्क की पुलिस सेवाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाए जाने पर इन थानों आईएसओ सर्टिफाइड थाने घोषित किया गया है, नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिशनरेट में आयोजित एक समारोह में इन तीनों थानों डीसीपी और थाना प्रभारी को आईएसओ सर्टिफिकेट  प्रदान किया गया है। 
 
थाना एक्सप्रेस-वे थाना प्रभारी सुनील बैसला, बादलपुर थाना प्रभारी अमरेश कुमार और नॉलेज पार्क थाना प्रभारी डॉ विपिन कुमार को आईएसओ सर्टिफिकेट से पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, डीसीपी की मौजूदगी में आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. प्रभाकर पांडे, विकास गुप्ता और अविनाश गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार आई०एस०ओ० प्रदाता फर्म रॉयल इम्पैक्ट सर्टिफिकेशन लि0 की टीम में शामिल थे. विकास गुप्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकोल्स आईएसओ सर्टिफिकेशन के जो अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकोल्स हैं उसके अनुरूप पाये जाने पर गया। उसके बाद ही हमारी टेक्निकल कमेटी ने आपके तीनो थानों को क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए और ये प्रमाण पत्र जारी किया है।
 पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह नए इसे पुलिस के लिए माइल स्टोन अचीवमेंट बताया और कहा कि हम लोगों ने अपने तीन थानों को थाना एक्सप्रेस वे, थाना बादलपुर और थाना नॉलेज पार्क को अंतर्राष्ट्रीय आईएसओ सर्टिफिकेशन के जो प्रोटोकोल्स हैं, उसके अनुरूप तैयार करवाया गया। सभी पुलिसकर्मियों को एक सघन प्रशिक्षण तैनात कराया गया। उसके बाद इस संस्था द्वारा इसकी ऑडिटिंग की गई और ऑडिटिंग में सब मान्य पाये जाने पर आज तीन थानों को ये आईएसओ सर्टिफिकेट जारी किया है।
गौतमबुद्ध नगर को उत्तर प्रदेश का पहला ISO सर्टिफाइड कमिशनरेट पहले ही घोषित किया जा चुका है,  अब तीन थानों को पुलिस सेवाओं के अंतरराष्ट्रीय मानकों के पाए जाने जो आईएसओ सर्टिफिकेट मिलना गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनरेट के लिए बडी उपलब्धि मिली है..इसके लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने संदेश जारी कर भी तीनों थाने की प्रशंसा और पुलिस कमिशनरेट को बधाई दी है.
 

Others Related News