विनोद कांबली वायरल वीडियो: जो काम सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके थे, वो कांबली ने किया। अब वे इतने बुरे हालात से गुजर रहे हैं।
विनोद कांबली: भारतीय पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ठीक से चल नहीं पा रहे हैं और कुछ लोगों की सहायता से लाए जा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो में कांबली थोड़े विचलित नजर आ रहे थे और उन्हें अपना संतुलन बनाए रखने में कठिनाई हो रही थी। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का अनुमान है कि कांबली ने शराब पी रखी है, जबकि कई अन्य लोगों का कहना है कि वह कुछ समय से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण वह ठीक से चल-फिर नहीं पा रहे हैं।
इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। उल्लेखनीय है कि कांबली ने भारत के लिए 100 से अधिक वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 10,000 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 262 रहा है।
कांबली जब क्रिकेट में आए थे तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान किया था. साल 1993 से 2000 के बीच में भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले थे. साल 2004 में कांबली ने मुंबई के लिए अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था. उस मैचों की दोनों पारियों में कांबली ने 92 रन किए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम लगभग 10,000 रन हैं, 200 से ज़्यादा लिस्ट ए गेम में कांबली ने 6500 रन बनाए थे.
सचिन के दोस्त रहे हैं कांबली
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और कांबली बचपन में एक दूसरे के साथ खेला करते थे. सचिन और कांबली ने मिलकर हैरिस शील्ड मुकाबले में नाबाद 664 रन की चमत्कारिक साझेदारी की थी जिसकी चर्चा आज भी होती है. बता दें कि कांबली एक समय सचिन से भी बेहतर क्रिकेटर माने जाते थे लेकिन बाद में अपने बर्ताव के कारण भारतीय टीम से उन्हें बाहर जाना पड़ा था.