विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में बदलाव, साउथ अफ्रीका ने लगाई लंबी छलांग
साउथ अफ्रीका की जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हलचल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में फिर से बदलाव हुआ है। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को उसकी ही सरजमीं पर हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त उछाल मारी है और फाइनल की दौड़ में मजबूत दावेदार बनकर उभरी है। वहीं, भारतीय टीम की चुनौतियां और बढ़ गई हैं। बांग्लादेश को इस हार से काफी नुकसान झेलना पड़ा है।
साउथ अफ्रीका की बड़ी छलांग
बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर थी, लेकिन इस जीत ने उसका पीसीटी बढ़ाकर 47.62% कर दिया है, जिससे टीम ने सीधे दो स्थानों की छलांग लगाई है।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को झटका
साउथ अफ्रीका की इस जीत से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर, बांग्लादेश का पीसीटी घटकर 30.55% हो गया है, जिससे वह सातवें स्थान पर बनी हुई है। फाइनल में पहुंचने की उसकी संभावनाएं अब बेहद कम नजर आ रही हैं।
भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का दबदबा बरकरार
अंक तालिका के शीर्ष तीन स्थानों पर भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की पकड़ मजबूत है। भारत 68.06% पीसीटी के साथ पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.5% के साथ दूसरे और श्रीलंका 55.56% के साथ तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका के पास फाइनल तक पहुंचने का सुनहरा मौका है क्योंकि उसे अभी बांग्लादेश के साथ एक और टेस्ट खेलना है और फिर पाकिस्तान और श्रीलंका से अपने घर पर मुकाबला करना है।
भारतीय टीम पर बढ़ा दबाव
हालांकि भारतीय टीम फिलहाल पहले स्थान पर है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने उसकी स्थिति को मुश्किल बना दिया है। भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी कम से कम दो मैच जीतने होंगे, तभी वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकेगा।