IND बनाम AUS: 217 रन...17 विकेट, पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का जलवा, ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 67 रन बनाए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया अभी भी 83 रन पीछे है। भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमजोर रहा और टीम 150 रन पर सिमट गई, जिससे लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया हावी रहेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का प्रदर्शन और भी खराब रहा। अभी तक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार विकेट हासिल किए हैं। पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा, कुल 217 रन बने और 17 विकेट गिरे।
ऑस्ट्रेलियाई पारी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। मैकस्वीनी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया और फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया। ख्वाजा ने आठ रन बनाए जबकि स्मिथ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ट्रेविस हेड को डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। हेड ने 11 रन बनाए। मिचेल मार्श ने छह रन बनाए और वह मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया, जो 52 गेंदों पर सिर्फ दो रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बुमराह ने पंत के हाथों कैच आउट करवाया। वह सिर्फ तीन रन बना सके। इस समय एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक सफलता मिली।