स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ठोका शतक, बने नंबर वन; विराट कोहली ने सराहा

जीएन न्यूज़, संवाददाता 

भारतीय ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ( जीएन न्यूज़, संवाददाता विराट कोहली ने भी स्मिथ की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई और उनकी पारी की तारीफ की।
 

विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ की शानदार शतकीय पारी पर उनकी सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ ने भारत के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने नीतीश रेड्डी की गेंद पर चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक पूरा किया। भारत के खिलाफ यह उनका 11वां टेस्ट शतक है, जिससे वह इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम भारत के खिलाफ 10 शतक दर्ज हैं।

स्मिथ का यह मौजूदा सीरीज में लगातार दूसरा शतक है। जैसे ही उन्होंने शतक पूरा किया, पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर उनका स्वागत किया, जबकि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पास जाकर उनकी इस उपलब्धि की सराहना की।

स्मिथ ने अपनी पारी में 167 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की, जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी के साथ 53 रन जोड़े। कप्तान पैट कमिंस के साथ उन्होंने 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और मिचेल स्टार्क के साथ 43 रन बनाए।

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने अब तक 11 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, जो रूट ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में 10 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। स्मिथ के इस प्रदर्शन ने उन्हें एक बार फिर क्रिकेट जगत का केंद्र बना दिया है।

Others Related News