पोषण पखवाड़ा समापन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम छलेरा में पोषण मेले का भव्य आयोजन संपन्न।

गौतमबुद्धनगर/ जीएन न्यूज भारत भूषण संवाददाता: 

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी की अध्यक्षता में विकास खंड बिसरख के ग्राम छलेरा में पोषण पखवाड़ा के समापन अवसर पर एक पोषण मेले का आयोजन किया गया।

     पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य आमजन को पोषण के प्रति जागरूक करना और समुचित पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना रहा। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संतुलित आहार एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया और उपस्थित नागरिकों से पोषण के प्रति सजग रहने की अपील की।पोषण मेले में कोहेशन फाउंडेशन, मोबाइल क्रेच एवं उमाया स्पोर्ट्स जैसी सहयोगी संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से आगंतुकों को पोषण, स्वास्थ्य एवं देखभाल से संबंधित उपयोगी जानकारी एवं सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। मेले के दौरान डॉक्टर्स फॉर यू संस्था द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अतिरिक्त, 30 महिलाओं की मैमोग्राफी जांच तथा 5 गर्भवती महिलाओं की विशेष चिकित्सकीय जांच भी मोबाइल यूनिट के माध्यम से की गई।कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण संबंधी संदेशों को जनमानस तक रोचक व प्रभावी ढंग से पहुँचाया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा।पोषण पखवाड़ा के दौरान जिले में विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें जागरूकता रैलियाँ, स्वास्थ्य शिविर, सेमिनार और स्कूलों में संवाद कार्यक्रम शामिल रहे। इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।समापन अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि “ऐसी पहल न केवल जनजागरूकता बढ़ाती हैं, बल्कि समाज को एक स्वस्थ दिशा में अग्रसर भी करती हैं। हमें इस तरह के प्रयासों को निरंतर बनाए रखना चाहिए ताकि हर नागरिक पोषण के महत्व को समझे और अपने जीवन में इसे अपनाए।
 

Others Related News