यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 6112 ई–चालान और 51 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।

गौतमबुद्धनगर/ जीएन न्यूज संवाददाता:

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 08.04.2025 को अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर चैकिंग कर मैनुअल 3144 चालान एवं ISTMS कैमरों द्वारा 2968 वाहनों के कुल 6112 ई–चालान और 51 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
विशेष अभियान (बिना हेलमेट, नो–पार्किंग,तीन सवारी) के अंतर्गत हेलमेट–3370, नो–पार्किंग–326, तीन सवारी–188 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
 

Others Related News