एनटीपीसी दादरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
- Oct-28-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
एनटीपीसी दादरी के प्रशासनिक भवन स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष का विषय है — “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी”।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिज्ञा समारोह एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यानिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सत्यानिष्ठा एवं सतर्कता केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मचारी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जो संगठन को मजबूत बनाती है।
कार्यक्रम में श्री ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित अन्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा नुक्कड़ नाटक, जिसमें प्रतिभागियों ने रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से यह संदेश दिया कि ईमानदारी और सतर्कता से ही संगठन एवं समाज का समग्र विकास संभव है।
प्लांट परिसर एवं टाउनशिप के विद्यालयों में भी इस नाट्य प्रस्तुति का मंचन किया जा रहा है।
यह सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान परियोजना स्थित विद्यालयों में तथा कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।