ग्रेटर नोएडा में छठ महापर्व की धूम: डूबते सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- Oct-27-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
आज, पूरे भारत देश के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में भी आस्था और निष्ठा का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर की सोसायटियों और सेक्टरों में निर्मित किए गए कृत्रिम तालाबों और स्थायी घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है, जहां हजारों की संख्या में व्रती और श्रद्धालु डूबते हुए सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए पहुंचे हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस महापर्व के लिए शहर के 50 से अधिक स्थानों पर छठ घाटों को दुरुस्त किया है। सोसाइटियों और विभिन्न सेक्टरों में बने इन कृत्रिम तालाबों में सुरक्षा, स्वच्छता, लाइटिंग और जलापूर्ति के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई असुविधा न हो।
शाम होते ही, पारंपरिक छठ गीतों की गूंज के बीच, व्रती महिलाएं और पुरुष रंग-बिरंगी साड़ियां और धोती पहनकर अपने परिवारजनों के साथ बांस की टोकरियों (सूप) में फल, ठेकुआ और अन्य प्रसाद लेकर घाटों पर पहुंचे। आस्था के इस अद्भुत नजारे में, श्रद्धालुओं ने घंटों जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य देव की उपासना की और छठी मैया से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान, कई स्थानों पर पुलिस और प्राधिकरण की टीमें भी सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में जुटी रहीं। कल सुबह, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय यह महापर्व संपन्न हो जाएगा।
Others Related News
गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार
- Oct-27-2025