छठ पूजा पर्व हुआ सम्पन्न, गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- Oct-28-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने छठ पूजा पर्व के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए पुख्ता इंतज़ाम गए । पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन में, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला और एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह के साथ मिलकर 28 अक्टूबर 2025 को नोएडा ज़ोन के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया।
इस महत्वपूर्ण पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने पूजा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आयोजकों के साथ बातचीत करके उन्हें आवश्यक सुरक्षा-संबंधी दिशा-निर्देश दिए।
साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ, यातायात व्यवस्था (ट्रैफिक) के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं ताकि छठ पूजा के लिए आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
नोएडा ज़ोन में, विशेष रूप से यमुना नदी के घाटों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं, जिनमें किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोताखोरों और एम्बुलेंस की व्यवस्था शामिल है।
अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और उन्हें लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही, पीआरवी (PCR) और पीसीआर (PCR) वाहनों को सभी पूजा स्थलों के आस-पास लगातार गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस की कड़ी निगरानी और सहयोग के बीच, श्रद्धालु हर्षाेल्लास के साथ छठ पूजा पर्व मनाया गया।