समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादियों से मिले मुख्यमंत्री योगी, बोले – जनता की सेवा ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

लखनऊ, (जीएन न्यूज, संवाददाता)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के बाद सोमवार को एक बार फिर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में जनता से मुलाकात की। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 50 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निश्चित समयावधि में समाधान के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जनता की सेवा ही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और पीड़ितों से फीडबैक अवश्य लिया जाए।

‘जनता दर्शन’ के दौरान लोगों ने पुलिस, आर्थिक सहायता, जमीनी विवाद और पारिवारिक मामलों से जुड़ी शिकायतें रखीं। मुख्यमंत्री ने इन सभी मामलों में संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

एक फरियादी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज अधूरा नहीं रहेगा, सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। उन्होंने अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एक महिला लोकगीत कलाकार ने मुख्यमंत्री से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच उपलब्ध कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम दिलाने का आदेश दिया और कहा कि हर जनपद में लोककलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि पंजीकृत एवं स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर मिलें।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर पीड़ित को समय पर न्याय मिले और किसी को भी अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता दर्शन में उठाई गई सभी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए ताकि जनता का विश्वास और मजबूत हो।

Others Related News