उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ आस्था का महापर्व 'छठ'
- Oct-28-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। इस दौरान, लाखों की संख्या में भक्तों ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को नमन किया और चार दिवसीय कठिन व्रत का पारण किया।
पर्व के अंतिम दिन, मंगलवार सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का घाटों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। व्रती महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के साथ छठ माता और सूर्य देव की पूजा सामग्री लेकर घाटों पर पहुंचीं। सुबह की सर्द हवा और अंधेरे के बावजूद, भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाएं और पुरुष भक्ति गीतों (छठी मैया के गीत) को गाते हुए जल में खड़े होकर सूर्योदय की प्रतीक्षा करते रहे।
जैसे ही पूर्व दिशा में सूर्य की लाली दिखाई दी, जय घोष के साथ भक्तों ने पूर्ण विधि-विधान से अर्घ्य दिया। अर्घ्य देने के इस पवित्र दृश्य के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी भी की, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
छठ पर्व के समापन के बाद, विभिन्न स्थानों पर बनी पूजा कमेटियों ने भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया, जिसमें ठेकुआ और मौसमी फल शामिल थे।
इस विशाल आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। चूंकि भक्तगण देर रात से ही घाटों पर जुटने लगे थे, इसलिए सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को रात चार बजे से ही घाटों और अन्य संबंधित स्थानों पर तैनात कर दिया गया था। पुलिस की मुस्तैदी और पूजा कमेटियों के बेहतरीन इंतजामों के कारण यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से और हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ।