गर्लफ्रैंड के विवाद में युवक ने किया चाकू से हमला, 2 घायल, आरोपी गिरफ्तार
- Oct-27-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक युवक ने चाकू से हमला करके दो नाबालिक किशोर को घायल कर दिया। दोनों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि लड़की को लेकर के इन लोगों के बीच विवाद हुआ था और विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक घर से चाकू लेकर आया और उसने चाकू से हमला कर दिया। बीच विचाव में आए युवक को भी चाकू लग गया ,फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम को सूचना मिली कि कठेड़ा रोड पर एक युवक ने चाकू से हमला करने दो लोगो को घायल कर दिया है।दोनों घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ एक कि हालात काफी गम्भीर बनी हुई है।दोनों ही लड़के नाबालिग है। पुलिस ने तत्काल परिजनों से संर्पक किया और तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया गया।
तब पता चला कि शावेज नाम के आरोपी के द्वारा 17 वर्ष व 16 वर्ष के दो लड़कों को चाकू मारा गया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से शावेज पुत्र राजुद्दीन को कटहेरा रोड तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया ।
जानकारी करने पर पता चला कि दोनों ही लड़के एक लड़की को पसंद किया करते थे, उसी को लेकर दोनों के बीच यह विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी शावेज घर से चाकू ले आया और उसने नाबालिग पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने के लिए उसका दोस्त आया तो उसको भी उसने चाकू मार कर घायल कर दिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।