अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आगरा पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत; परिजनों संग ताजमहल का किया भ्रमण
- Apr-23-2025
आगरा / जीएन न्यूज संवाददाता:
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आगरा पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका आत्मीय स्वागत किया। उपराष्ट्रपति वेंस ने परिजनों संग ताजमहल का अवलोकन किया। उनकी यात्रा को देखते हुए खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक का रास्ता हाई अलर्ट पर रहा। सुरक्षा के मद्देनज़र चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ खुफिया एजेंसियों की निगरानी रखी गई।
करीब 12 किलोमीटर लंबे रूट पर दोपहर 1 बजे तक यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया। सभी महत्वपूर्ण चौराहों और मोड़ों पर बैरिकेडिंग की गई, जिनके पास पुलिसकर्मी रस्सी के साथ तैनात रहे। खेरिया मोड़ से लेकर ईदगाह तक के बाजारों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, और स्थानीय लोगों को खिड़कियों से झांकने की भी अनुमति नहीं दी गई। प्रशासन ने नागरिकों को सलाह दी कि वे सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक फतेहाबाद रोड की ओर न जाएं।