'कश्मीर छोड़ो, मुद्दे पर बात करो'; मीटिंग में बेलारूस के राष्ट्रपति ने पाक पीएम शहबाज शरीफ को लगाई फटकार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
पाकिस्तान अक्सर कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश करता है, लेकिन अब तक उसे कोई खास सफलता नहीं मिली है। हाल ही में पाकिस्तान को अपने ही देश में इस मुद्दे पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।

दरअसल, सोमवार (25 नवंबर 2024) को बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे। इस दौरान इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनसे मुलाकात की। बैठक के दौरान जब शहबाज शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की, तो लुकाशेंको ने साफ कह दिया कि वे केवल व्यापार और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा के लिए आए हैं, न कि किसी राजनीतिक विवाद पर।

बेलारूस के राष्ट्रपति का सख्त संदेश

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, शहबाज शरीफ ने बातचीत की शुरुआत में लुकाशेंको को "खास दोस्त" कहकर संबोधित किया और फिर कश्मीर मुद्दा उठा दिया। शरीफ चाहते थे कि लुकाशेंको भारत के खिलाफ बयान दें। हालांकि, लुकाशेंको ने उन्हें टोकते हुए कहा, "कश्मीर की बात छोड़िए, मैं यहां सिर्फ व्यापार और सहयोग पर चर्चा करने आया हूं।" इस बयान से शहबाज शरीफ को बड़ा झटका लगा और बैठक का माहौल बदल गया।

Others Related News