पहलगाम में दर्दनाक हादसा: हनीमून पर गए नेवी अफसर की मौत, शव से लिपट कर रोती रही नवविवाहिता

पहलगाम / जीएन न्यूज, संवाददाता।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस कायराना वारदात में मारे गए 26 लोग अपने परिवार के साथ सैर-सपाटे पर निकले थे। इनमें कई नवविवाहित जोड़े भी शामिल थे, जो शादी के बाद हनीमून मनाने आए थे। जिंदगी के सबसे हसीन लम्हों में आतंकवादियों ने उनकी खुशियों को मात में बदल दिया। इस हमले की एक तस्वीर देशवासियों के दिल को छू गई है और शायद ही कोई इसे भुला पाए। यह तस्वीर भारतीय नौसेना के अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल की है। विनय हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे और फिलहाल कोच्चि में तैनात थे।

तस्वीर में विनय का शव जमीन पर पड़ा है और उनकी पत्नी हिमांशी बदहवास हालत में पास ही बैठी हैं, अपने जीवनसाथी को यूं खो देने का दर्द उनकी आंखों में साफ झलकता है। 26 वर्षीय विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में हुई थी और 19 अप्रैल को रिसेप्शन रखा गया था। हिमांशी गुरुग्राम की निवासी थीं। दोनों शादी के बाद कश्मीर घूमने गए थे और पहलगाम की खूबसूरती निहारने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि वहां मौत उनका इंतजार कर रही है।

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने विनय से उनका नाम पूछा और जब यह पता चला कि वह हिंदू हैं, तो उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं। इस टारगेट किलिंग ने देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। आमतौर पर आतंकवादी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते थे, लेकिन इस बार उन्होंने परिवारों के साथ घूमने निकले बेगुनाह लोगों को बेरहमी से मार डाला। यह हमला ना सिर्फ घाटी में आतंक के नए चेहरे को उजागर करता है, बल्कि उस क्रूरता को भी सामने लाता है, जिसे भूल पाना आसान नहीं होगा।

Others Related News