जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024: कश्मीर में मतदान के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "INDIA को वोट दें, हम अन्याय के इस दौर से बाहर निकालेंगे।"
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता)।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: पहले चरण के मतदान के दौरान राहुल गांधी ने 'INDIA' गठबंधन को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, "आप 'INDIA' को वोट दें, हम देश को अन्याय के इस दौर से बाहर निकालेंगे।
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा, "मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो रहा है। यह पहली बार है जब किसी राज्य का दर्जा छीनकर उसे केंद्र शासित बनाया गया है। यह आपके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर का अपमान है।" उन्होंने कश्मीर की जनता से 'INDIA' गठबंधन को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि "आप 'INDIA' को वोट करें, हम अन्याय के इस दौर से बाहर निकालेंगे।"
राहुल गांधी का कश्मीर के लोगों से वादा
राहुल गांधी ने कहा, "आपका 'INDIA' को दिया गया हर वोट आपके अधिकारों की वापसी में सहायक होगा। यदि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है, तो रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 'INDIA' को दिया गया वोट कश्मीर की महिलाओं को सशक्त बनाएगा और आपको 'अन्याय काल' से बाहर निकालने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर फिर से एक खुशहाल प्रदेश बनेगा। राहुल गांधी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलकर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें और 'INDIA' को वोट दें।
पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान
5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के बाद से राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया गया और इसे केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 7 जिलों के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 60 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।