जम्मू-कश्मीर में दो स्थानों पर मुठभेड़ हुई है। बारामूला में तीन आतंकवादी मार गिराए गए हैं। कल किश्तवाड़ में दो जवान शहीद हो गए थे। सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन जारी है।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को पीएम मोदी की रैली से पहले सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो स्थानों पर मुठभेड़ जारी है। बारामूला में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। किश्तवाड़ में कल दो जवान शहीद हो गए थे और दो अन्य घायल हैं। दोनों स्थानों पर सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है।
बारामूला जिले के क्रेरी के चक टापर क्षेत्र में शुक्रवार (13 सितंबर) की रात करीब 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। रात के समय ऑपरेशन को रोक दिया गया था, लेकिन सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
किश्तवाड़ के चतरू बेल्ट के नैदघाम गांव में शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। सेना को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में की गई है।
कठुआ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इससे पहले, कठुआ के खंडारा क्षेत्र में भी सेना ने ऑपरेशन चलाया था, जहां राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी।
उधमपुर में 11 सितंबर को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना के अनुसार, आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। लगभग चार घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।