श्रीनगर के खानयार इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कई घरों को खाली करवाया गया है, और सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।
नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
श्रीनगर के खानयार में मुठभेड़
1 अक्टूबर 2024 को श्रीनगर के खानयार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया। आतंकवाद विरोधी अभियान (CASO) के तहत आधी रात से ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें दर्जन से अधिक घरों को नागरिकों से खाली करा लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।
बांडीपोरा में राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला
जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 1 नवंबर 2024 को आतंकियों ने उत्तर कश्मीर के बांडीपोरा में स्थित 14 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला किया। सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी भाग निकले। आतंकियों ने इसके पहले बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की थी।
मजदूरों पर फायरिंग
आतंकियों द्वारा जिन मजदूरों पर गोली चलाई गई, उनकी पहचान सूफियान और उस्मान के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। हमले के बाद उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
आतंकी हमलों में वृद्धि
हाल ही में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेड-मोड़ इलाके में सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी। यह हमला तब हुआ जब मजदूर और कर्मचारी गंदेरबल के गुंड क्षेत्र में अपने कैंप की ओर लौट रहे थे।