नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में बम की खबर से हड़कंप, बीडीएस यूनिट के साथ पहुंची पुलिस टीम, जांच के बाद सूचना हुई फर्जी साबित  

नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

नोएडा के सेक्टर 126 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को एक अज्ञात ईमेल आईडी से फर्जी बम की धमकी मिली थी। बम की सूचना मिलने पर स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। एहतियाती बच्चों को घर भेज कर स्कूल की इमारतों को खाली कराया गया और इसकी सूचना पुलिस को तुरंत सूचित किया गया था। पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा और टीम ने इमारतों के कोने-कोने की गहन तलाशी ली। कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुयी है।

 अज्ञात ईमेल आईडी से फर्जी बम की धमकी के बाद तत्काल पुलिस के अधिकारी और पुलिस की बम डिस्पोजल यूनिट मौके पर पहुंच गयी. और स्कूल के इमारतों के कोने-कोने की गहन तलाशी ली। किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। एसीपी प्रवीन कुमार ने बताया कि लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में ईमेल के माध्यम से बम होने की सूचना मिली थी जो जांच के बाद ईमेल की सूचना फर्जी साबित हुई है. इस संबंध में प्राप्त ईमेल के सम्बन्ध में जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। स्कूल प्रबंधन का कहना है ऐसी खबरें चिंता का कारण बन सकती हैं, लेकिन हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि आपके बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर सावधानी बरती गई है।
 

Others Related News