मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, महिलाओं और बुजुर्गों के दबने की खबर
मेरठ/जी एन न्यूज संवाददाता:
मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने की घटना सामने आई है। आज कथा का छठा दिन था। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए।
सूत्रों के अनुसार, बाउंसर्स द्वारा भीड़ को रोकने के प्रयास में धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। हर दिन कथा स्थल पर करीब एक लाख से ज्यादा लोग जुट रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परतापुर क्षेत्र में पिछले छह दिनों से शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है।
डीएम का बयान:
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ महिलाएं भीड़ में गिर गई थीं, जिन्हें तुरंत उठाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कथा आयोजन के लिए सभी जरूरी अनुमति पहले ही ली गई थी। घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद है। डीएम ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण एंट्री गेट पर हल्का दबाव बन गया, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है।