दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। इसी के चलते आज से GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़,संवाददाता ) ।

एनसीआर में शुक्रवार सुबह आठ बजे से ग्रेप (GRAP) का तीसरा चरण लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत निर्माण और विध्वंस से जुड़े सभी कार्य पूरी तरह से बंद रहेंगे। निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगाई जाएगी। साथ ही, वाहनों की गतिविधियों पर भी सख्त प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।

इसके तहत बीएस-3 और बीएस-4 डीजल वाहनों का दिल्ली और एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा जैसे क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, ऐसी अंतरराज्यीय बसें भी दिल्ली में नहीं आ सकेंगी, जो इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-4 मानक की नहीं हैं।

स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी  
मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल पहले की तरह खुले रहेंगे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 424 दर्ज किया गया, जो बुधवार के 418 के मुकाबले छह अंक अधिक था।

Others Related News