अपनी ही बुलेट चोरी की झूठी FIR लिखवाने वाला गिरफ्तार, बीमा धोखाधड़ी का मामला

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।  

ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी ही मोटरसाइकिल चोरी होने की झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी बीमा का पैसा हड़पने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के पास से बेची गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब सूरजपुर पुलिस ने 5 जुलाई 2025 को एनआईएमटी इंस्टीट्यूट के सामने सर्विस रोड, नॉलेज पार्क से हन्नी पुत्र देशराज को गिरफ्तार किया। हन्नी ने 8 दिसंबर 2023 को सूरजपुर थाना क्षेत्र के रोहन मोटर्स शोरूम के बाहर से अपनी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। 
पुलिस की गहन विवेचना और हन्नी से पूछताछ के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हन्नी ने बताया कि उसने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल धोखाधड़ी से अकबर नामक व्यक्ति को बेच दी थी और उससे पैसे प्राप्त कर लिए थे। इसके बाद, बीमा का पैसा लेने के लिए उसने बुलेट चोरी होने की झूठी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा दी थी।
पुलिस ने चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। 
गिरफ्तार आरोपी हन्नी, उम्र 32 वर्ष, कुम्हारों वाली गली, मलकागंज, दिल्ली का निवासी है और वर्तमान में त्रिलोकपुरी, अशोकनगर, दिल्ली में रहता है।
 

Others Related News