सरकारी स्कूल के बच्चों का हुआ AI से परिचय, ईएमसीटी ने दिखाई डिजिटल दिशा
- Jul-05-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
बिसरख स्थित छोटी मिलक प्राथमिक विद्यालय में आज “फन विथ AI” नामक एक रोचक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम ईएमसीटी(एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट)) के द्वारा आयोजित किया गया।
तकनीकी विशेषज्ञ अमित गिरी ने बच्चों को बताया कि AI और मशीन लर्निंग क्या होते हैं, ये कैसे काम करते हैं, और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इनका कैसे उपयोग होता है।
कार्यशाला की सबसे रोचक झलक तब देखने को मिली जब बच्चों ने आमेजन एलेक्सा से सवाल पूछे। किसी ने गणित के सवाल पूछे, किसी ने जोक्स सुने, तो किसी ने मौसम और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे। बच्चों की जिज्ञासा और सक्रिय भागीदारी ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम में ए आई के नुकसान और साइबर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। बच्चों को बताया गया कि तकनीक के साथ सतर्कता भी ज़रूरी है।
इस अवसर पर संस्थापक रश्मि पाण्डेय, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सचिव अनूप कुमार सोनी, प्रधानाचार्य श्री इकरार अहमद और शिक्षिका श्रीमती शालिनी चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
रश्मि पाण्डेय ने कहा, “सरकारी स्कूलों के बच्चों को तकनीक से जोड़ना समय की ज़रूरत है। हम चाहते हैं कि ये बच्चे भी डिजिटल युग में आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।”