गौतमबुद्धनगर में 231 पुलिस नवचयनित अभ्यर्थियों का ज्वाइनिंग प्रशिक्षण शुरू

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित कुल 60,244 अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश भर में चल रहे ज्वाइनिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (जेटीसी) के क्रम में, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में भी इसकी सफल शुरुआत हो गई है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल निर्देशन में 231 नवचयनित अभ्यर्थियों, जिनमें 213 पुरुष और 18 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं, ने अपना जेटीसी प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।
पुलिस आयुक्त  लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में तैयार की गई यह प्रशिक्षण रूपरेखा इस तरह से बनाई गई है कि प्रशिक्षणार्थियों को पुलिसिंग के तकनीकी और व्यावहारिक पक्षों की गहन जानकारी मिल सके। इसका उद्देश्य उन्हें एक अनुशासित, दक्ष, संवेदनशील और उत्तरदायी पुलिसकर्मी के रूप में विकसित करना है। उनके निर्देशों के अनुसार, प्रशिक्षण स्थल पर सभी प्रकार की आधुनिक, शैक्षणिक, भौतिक, चिकित्सा और खेलकूद संबंधी आवश्यकताओं को सुनिश्चित किया गया है ताकि अभ्यर्थी पूर्ण रूप से केंद्रित, प्रेरित और सुरक्षित वातावरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
प्रशिक्षण केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएं:
प्रशिक्षण केंद्र पर अभ्यर्थियों के लिए समुचित आवास, पौष्टिक भोजन, स्वच्छता, मनोरंजन, खेलकूद, डिजिटल कक्षाएं, पुस्तकालय, जिम और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बैरकों में आरामदायक ठहराव, आधुनिक मैस, साफ-सुथरे शौचालय, शुद्ध पेयजल और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की गई है, जिससे एक स्वास्थ्यकर, सुरक्षित और प्रेरक वातावरण बन सके।
स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, केंद्र में दो योग्य चिकित्सकों और दो प्रशिक्षित नर्सों की नियुक्ति की गई है, जो नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और आपातकालीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, आवश्यक दवाओं और प्राथमिक उपचार किट की उचित व्यवस्था भी की गई है।
प्रशिक्षण व्यवस्था:
वर्तमान में, पुलिस लाइन, सूरजपुर में अभ्यर्थियों का एक माह का जेटीसी (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) प्रशिक्षण चल रहा है। इसके बाद, उन्हें नौ माह का आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स) के अंतर्गत विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जेटीसी में अभ्यर्थियों को पुलिसिंग के मूलभूत सिद्धांतों, अनुशासन और कार्य व्यवहार से परिचित कराया जा रहा है। आरटीसी प्रशिक्षण में उन्हें विधिक ज्ञान, तकनीकी दक्षता और व्यावहारिक पुलिस कार्यों का आंतरिक और बाह्य दोनों प्रकार का गहन प्रशिक्षण अनुभवी और विषय-विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
ज्वाइनिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (जेटीसी):
यह एक माह का प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें आंतरिक और बाह्य दोनों प्रकार का प्रशिक्षण शामिल है। आंतरिक प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश पुलिस का इतिहास, संगठनात्मक ढांचा, पुलिस प्रतीक चिन्ह, पदक व अलंकरण, आरक्षी के कर्तव्य, आचरण नियमावली, भारतीय संविधान, मानवाधिकार, लैंगिक व सामाजिक संवेदनशीलता, सोशल मीडिया नीति, वर्दी अनुशासन और नैतिकता जैसे विषयों पर जानकारी दी जा रही है। बाह्य प्रशिक्षण के अंतर्गत शारीरिक व्यायाम, योग, खेलकूद, श्रमदान, मार्चिंग, वर्दी टर्नआउट, सैल्यूटिंग और टोली गठन जैसे व्यावहारिक अभ्यास कराए जा रहे हैं।
जेटीसी के कुशल पर्यवेक्षण और संचालन हेतु एक सक्षम टीम का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री रवि शंकर निम को नोडल अधिकारी और सहायक पुलिस आयुक्त श्री हेमंत उपाध्याय को प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण, तकनीकी, शारीरिक, खानपान और प्रशासनिक संचालन हेतु कुल 09 पैडागॉजी अध्यापक, 19 आईटीआई प्रशिक्षक, 10 पीटीआई, 04 मैस ड्यूटी कर्मचारी और 01 दिवसाधिकारी तैनात किए गए हैं।
 

Others Related News