सेंट्रल नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने तीन शातिर ठग किए गिरफ्तार, 3 लग्जरी कार और करीब 5 लाख रुपये बरामद
- Jul-05-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
आम लोगों को पैसे बढ़ाने का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी और ठगी करने वाले गिरोह का बिसरख थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, यह लोग पैसे वाले लोगों को अपना टारगेट बनाते थे और उनको करन्सी बदलकर पैसे बढ़ाकर देने का लालच देकर उनके पैसे लेकर फरार हो जाए करते थे, अभी इन लोगों ने कुछ दिन पहले ही बिसरख थाना क्षेत्र में इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया और 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे।पुलिस ने इनसे 483500 रुपये घटना में प्रयुक्त 3 लग्जरी कार बरामद की है।
दरसअल पीड़ित रोबिन ने बिसरख पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह लॉजिस्टिक का काम करते है ।इस दौरान उनकी दोस्ती विवेक मिश्रा से हुई ।विवेक की दोस्ती अमेठी में पवन मिश्रा से हुई।पवन भी लॉजिस्टिक का काम करता है।पवन ने रोबिंन को विवेक ,लोकेश व अरमान से मिलवाया । इन लोगों ने रोबिन के साथ मीटिंग करके उसे समझाया कि आप लोग हम लोगों को 500 -500 की बड़ी नोट 10 लाख रुपए दोगे, तो हम तुम्हें तुरंत 100 कि 200 की छोटी नोट के रूप में तुम लोगों को बढ़ाकर वापस देंगे। जिस तरह से तुम लोग तुरंत दो लाख का मुनाफा कमा सकते हो।इस बात से रॉबिन और उसका साथी लालच में आ गए और उसके बाद इन लोगों ने 1 जुलाई को चेरी काउंटी के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और 10 लाख रुपए थैली में पवन कुमार मिश्रा ,लोकेश संजीव और अरमान रूपों से भरा बैग रॉबिन से हाथ से ले लिया और मौके पर खड़ी थी अलग-अलग करो में बैठकर वह लोग वहां से चले गए लेकिन उनके द्वारा पैसे वापस नहीं किए गए, इसके बाद रॉबिन ने इसको लेकर पुलिस से शिकायत की।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से टीम का गठन किया गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6% एरिया से रोजा याकूबपुर के पास से आरोपी लोकेश मिश्रा निवासी मध्य प्रदेश, पवन कुमार मिश्रा निवासी अमेठी और संजीव कुमार शर्मा निवासी हरियाणा को तीन कारों के साथ में गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से सलबिया कार, आई 20 कार और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की और साथ ही ठगी किए हुए 4 लाख 83500 भी बरामद किए। अभी किस घटना में एक आरोपी अरमान फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह लोग बड़े ही शातिर किस्म के है, जो पैसे वाले लोगों को निशाना बनाते थे और उन्हें कुछ ही देर में पैसे बढ़ा कर देने का लालच देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। अब तक यह काफी वारदातों तो अंजाम दे चुके हैं। उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।