डीसीपी सेट्रल नोएडा ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया, शांति व्यवस्था को लेकर की बैठक 

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया के साथ सेंट्रल नोएडा जोन के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पीस कमेटी की गोष्ठी की गयी। 
 सेंट्रल नोएडा जोन क्षेत्रान्तर्गत श्रावण मास, कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उनके द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये व शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आयोजकों द्वारा अपने-अपने शिविर चिह्नित स्थानो पर ही लगाये जाये जिससे आवागमन प्रभावित न हो। वर्षा ऋतु में कांवड़ शिवरों में लगे विद्युत उपकरणों का विशेष ध्यान रखा जाये व सभी शिविरों में आपातकालीन मेडिकल किट रखी जाये।*

पुलिस अधिकारीगण द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गई। उनके द्वारा सभी को समझाया गया कि सभी पर्व को शांतिपूर्वक मनाया जाये एवं किसी प्रकार से शांति व्यवस्था को बाधित न किया जाये। पुलिस अधिकारीगण द्वारा डीजे संचालकों के साथ भी वार्ता करते हुए उन्हें नियमों का पालन करने हेतु समझाया गया एवं बताया गया कि यदि किसी भी डीजे संचालक द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

Others Related News