शराब तस्करी करता एक तस्कर गिरफ्तार, 116 पव्वे देशी शराब बरामद
- Jul-05-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 116 पव्वे उत्तर प्रदेश मार्का देशी शराब (मसाला) बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-63 पुलिस को मुखबिरों से गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब तस्करी में संलिप्त है। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास जाल बिछाया।
जिसके बाद पुलिस ने मुन्ना पुत्र सुलेमान चौधरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में 116 पव्वे देशी शराब (मसाला) बरामद हुई, जिस पर उत्तर प्रदेश का मार्का लगा हुआ था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुन्ना पुत्र सुलेमान चौधरी, उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम व थाना बारसोई, कठियार (बिहार) का निवासी है और वर्तमान में पानी की टंकी के पास, महरौली, दिल्ली में रह रहा था।