सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली मीटर की जांच के लिए पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाए जाने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
संभल / जी एन न्यूज संवाददाता
संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
एक तरफ बिजली विभाग बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है, तो दूसरी ओर अब सांसद के घर बिजली मीटर की जांच के दौरान अधिकारियों को धमकाने का मामला भी सामने आ गया है। इस पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बिजली विभाग की टीम ने जिया उर रहमान बर्क के घर पहुंचकर नए लगाए गए मीटर का लोड चेक किया। साथ ही उनके घर में उपयोग किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की। यह जांच इसलिए की गई क्योंकि उनके घर का बिजली बिल शून्य आ रहा था। टीम ने यह पता लगाने की कोशिश की कि घर में कितनी किलोवॉट बिजली का उपयोग हो रहा है।
गौरतलब है कि सांसद जिया उर रहमान का घर लगभग 200 गज में फैला हुआ है। लेकिन उनके घर में सिर्फ 4 किलोवॉट का मीटर लगा था। इस पर बिजली विभाग ने घर में लगे मीटर को बदल दिया। टीम ने यह भी जांचा कि सांसद के घर में कितने और कौन-कौन से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।