शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है और अब न तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे और न ही घरेलू क्रिकेट।

भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की और बताया कि वह अब न तो अंतरराष्ट्रीय और न ही घरेलू क्रिकेट खेलेंगे।

धवन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, इसके बाद से वे टीम में वापस नहीं लौटे। संन्यास की घोषणा करते हुए धवन ने लिखा, "मैं अपने क्रिकेट करियर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं। मेरे साथ कई शानदार यादें हैं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।"

शिखर धवन का बयान

धवन ने अपने वीडियो में अपने क्रिकेट यात्रा के लिए परिवार, दोस्तों, टीम इंडिया के साथियों और कोचेज़ को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, "आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे एक पूरी दुनिया खुलती है। मेरी एक ही मंजिल थी, भारत के लिए खेलना, और वह मैंने हासिल किया, जिसके लिए मैं कई लोगों का आभारी हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के दोस्त तारिक सिन्हा सर, मदन शर्मा और वह टीम, जिसके साथ मैंने सालों तक खेला।"

उन्होंने कहा, "मुझे एक परिवार मिला, पहचान मिली, और साथी मिले, लेकिन कहते हैं न कि किसी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए पन्ने पलटना पड़ता है, और अब मैं ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। इस समय मेरे दिल में यह सुकून है कि मैंने इतने साल टीम इंडिया के लिए खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया, साथ ही अपने सभी फैंस का भी, जिन्होंने मुझ पर इतना प्यार और समर्थन दिखाया।"

Others Related News