दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे से छाया अंधेरा, बारिश का अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर / जी एन न्यूज संवाददाता। 

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा बना मुसीबत, दृश्यता हुई बेहद कम

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। सफेद चादर की तरह फैले कोहरे ने घरों से लेकर सड़कों और आसमान तक सब कुछ ढक दिया। दृश्यता इतनी कम हो गई कि सड़कें और पड़ोसी घर भी नजर नहीं आ रहे थे।

ट्रेन और फ्लाइट संचालन पर इसका खासा असर पड़ा। कई उड़ानें और रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। IGI एयरपोर्ट ने रातभर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की और उन्हें अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। ठंड और कोहरे की इस दोहरी मार ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को परेशान कर रखा है।

Others Related News