उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी: यूपी-दिल्ली में सर्द हवाओं का अलर्ट, तापमान में गिरावट की चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर / जी एन न्यूज संवाददाता :
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी, हल्की धूप से मिली राहत
सोमवार, 13 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के बीच धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं ठंड को और बढ़ाने के लिए तैयार हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि मकर संक्रांति के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में गलन और कोहरे ने बढ़ाई ठंड
उत्तर प्रदेश में रविवार, 12 जनवरी को हुई बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई। सोमवार, 13 जनवरी को कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा, जिससे ठिठुरन का असर साफ नजर आया। प्रयागराज में मकर संक्रांति पर महाकुंभ स्नान के दौरान ठंड चर्चा का विषय बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में राज्य में सर्द हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिरने का अनुमान है।
राजस्थान में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी
राजस्थान में घना कोहरा और शीतलहर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग ने 14 जनवरी को भी सूखा मौसम बने रहने का अनुमान जताया है। जयपुर समेत अन्य इलाकों में सर्द हवाओं और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।