गौतम अडानी को अरबों का नुकसान पहुँचाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की कार्यवाई बंद, क्या कंपनी डोनाल्ड ट्रंप से डर गई?

जीएन न्यूज़, संवाददाता :
गौतम अडानी को अरबों डॉलर का नुकसान पहुँचाने वाली अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च अब बंद हो गई है। इसके संस्थापक नाथन एंडरसन ने इस फैसले की घोषणा की है। जनवरी 2023 में इस कंपनी ने अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को नकारते हुए खंडन किया था। बावजूद इसके, इस रिपोर्ट का असर अडानी ग्रुप के बाजार पूंजीकरण पर पड़ा और इसमें भारी गिरावट देखी गई थी। एंडरसन ने कंपनी बंद करने के कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब 20 जनवरी को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति के रूप में वापसी हो रही है।

अडानी को हुआ भारी नुकसान
भारत में हिंडनबर्ग रिसर्च का नाम जनवरी 2023 में तब चर्चित हुआ जब इसने अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें ग्रुप पर शेयरों की कीमत में हेरफेर समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज किया, लेकिन इसके बावजूद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई। इसके बाद, ग्रुप ने इस नुकसान को काफी हद तक समेट लिया है।

Others Related News