सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में मय पुलिस बल, डॉग स्कवॉयड के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
नोएडा/जी एन न्यूज संवाददाता:
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में दिनांक 31.12.2024 को डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह व एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा सुश्री ट्विंकल जैन द्वारा नववर्ष के दृष्टिगत थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में मय पुलिस बल, डॉग स्कवॉयड के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी चेकिंग की जाए तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। उनके द्वारा सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया।